जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को वाहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया कोषांग तथा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा की. बैठक में कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अब तक तैयारियों की अपडेट जानकारी ली. इसके साथ ही स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया. चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग, सिंगल विंडो सिस्टम,हैलीपैड व हैलीकॉप्टर संबंधित, एएमएफ संबंधी, व चुनाव संबंधी अन्य आवश्यकताओं के साथ-साथ कोषांगो की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण एवं ट्रैकिंग की व्यवस्था की समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी वाहनों का पूर्व सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति का आंकलन विधानसभा बार किया जाये तथा आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त वाहनों की पहचान कर शीघ्र अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च कराने का निर्देश
विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची को अद्यतन करें व फ्लैग मार्च एवं शांति समिति की बैठक का आयोजन करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रचार-प्रसार,सार्वजनिक स्थानों के उपयोग एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए टीमों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. बज्रगृह (स्ट्रॉग रूम) की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज, डबल लॉक व्यवस्था, 24×7 निगरानी आदि, मतगणना स्थल की संरचना, विधि व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती एवं गणना प्रशिक्षण की रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य दायित्वपूर्ण है, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता, तत्परता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ सुनिश्चित करें.
सौ से अधिक उम्र वाले वोटरों का सत्यापन करें
जिला पदाधिकारी ने स्वीप सेल, सिंगल विंडो सिस्टम, पुलिस पदाधिकारी, एमसीएमसी, एमसीसी,वाहन चेकिंग , व्यय अनुश्रवण कोषांग, व अन्य सभी गठित कोषांग से विस्तार पूर्वक अद्यतन कार्य, कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने 100 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्र पर विद्युत की व्यवस्था समुचित ढंग से हो. वही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीने के पानी की व्यवस्था समुचित ढंग से करें. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच, बालमुकुंद प्रसाद, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, वरीय उपसमाहर्ता विनोद प्रसाद सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

