जमुई. जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले चल रहे जग नारायण अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला बुधवार को शांति देवी क्रिकेट क्लब आसनसोल और केसीए क्रिकेट क्लब बाढ़ के बीच खेला गया. मैच में रोमांचक उतार-चढ़ाव के बीच केसीए क्रिकेट क्लब बाढ़ ने शांति देवी क्रिकेट क्लब को छह रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर शांति देवी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए क्रिकेट क्लब बाढ़ की टीम 34.4 ओवर में सभी विकेट खो कर145 रन बनाया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा अंशु ने 40 रनों की दमदार पारी खेली. गेंदबाजी में शांति देवी क्लब के अंकित राज ने 7 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट और अखन हंसदा ने 6.5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति देवी क्रिकेट क्लब आसनसोल की टीम 31.1 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से आयुष कुमार ने 29 रन, अंकित राज ने 23 रन और रोहित मंडल ने 20 रन बनाए. इस तरह बाढ़ की टीम ने यह मुकाबला 6 रनों से अपने नाम कर लिया. केसीए क्रिकेट क्लब बाढ़ के अभिषेक कुमार को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 34 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए. गेंदबाजों में गोल्डी और दीपक ने 2-2 विकेट हासिल किये. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य डॉ अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिवम कुमार, पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान, बिहार स्तरीय खिलाड़ी संदीप रावत तथा ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब के निशांत समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. निर्णायक की भूमिका शिव सिन्हा और शैलेश कुमार सिंह ने निभाया, जबकि स्कोरर के रूप में मो नियाज अहमद और कमेंटेटर के रूप में सौरभ चौहान रहे. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार और शुक्रवार को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 19 अक्टूबर को जेएस क्रिकेट मैदान, जमुई में आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

