गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में इस वर्ष भी भव्य ग्राम दीपोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया. दीपावली पर्व के अवसर पर मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से 1008 दीप प्रज्वलित कर पूरे परिसर को आलोकित कर दिया. दीपों की रौशनी से पूरा धाम भक्ति और उत्सव के रंग में रंग गया. बताते चलें कि बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में वर्ष 2014 से मंदिर समिति के देखरेख में ग्राम सामूहिक दीपोत्सव परंपरा की शुरुआत की गयी थी. इस परंपरा का उद्देश्य समाज को सनातन धर्म से जोड़ते हुए लोगों में धार्मिक और नैतिक मूल्यों का संचार करना रहा है. इस वर्ष 11वां ग्राम सामूहिक दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि दीपावली का त्योहार हमें जीवन में एकता, समरसता और लोककल्याण की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के संयोजक चुनचुन कुमार, मनोज सिंह, पिंटू कुमार, ई. अमित कुमार, शंकर कुमार, छोटू कुमार, राघवेंद्र पांडेय, अभिषेक वात्सायन, सुमित कुमार, मुकेश सिंह, अंकित कुमार सहित अनेक ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

