जमुई. राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई सभागार कक्ष में बुधवार को आर्थिक हल युवाओं को बल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), जमुई के सहायक प्रबंधक योजना संतोष कुमार शाह (बीएसीएफसीएल) एवं इंद्रसेन कुमार सिन्हा (सहायक प्रबंधक, डीआरसीसी) ने बिहार सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ऋण चुकता करने की विधि सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी. दोनों अधिकारियों ने योजनाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करती हैं. कार्यक्रम में छात्र कल्याण पदाधिकारी श्री मनमोहन कृष्णा, सहायक छात्र कल्याण पदाधिकारी श्री विवेक कुमार, व्याख्याता श्री राकेश कुमार एवं प्रोग्रामर श्री अमित कुमार सहित अन्य व्याख्याता भी उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

