15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत जागरूकता रथ हुआ रवाना

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार पर प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर से कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत एक जागरूकता रथ शनिवार को रवाना हुआ.

गिद्धौर. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार पर प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर से कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत एक जागरूकता रथ शनिवार को रवाना हुआ. कुष्ठ रोग खोज अभियान से जुड़े इस जागरूकता रथ को स्पेशल ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मनोज कुमार ठाकुर व लेप्रा सोसाइटी के चंदन कुमार, डॉ परमानंद ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से क्षेत्र में रवाना किया गया. यह जागरूकता रथ गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के संबंधित आठ पंचायतों में जाकर कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीजों के लक्षणों की पहचान करेंगे. इस कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एस टी एस मनोज ठाकुर ने जागरूकता रथ रवानगी के मौके पर जानकारी देते बताया कि संपूर्ण भारत में कुष्ठ रोग के मामलों की पहचान और उपचार के लिए कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 06 अक्तूबर से की गयी है जो 15 अक्तूबर तक जारी रहेगी. अभियान के तहत यह जागरूकता रथ गिद्धौर क्षेत्र के संबंधित पंचायतों में जिले से अभियान को लेकर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में आशा कार्यकर्ता एवं लोकल वॉलेंटियर के सहयोग से घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका सर्वे करेंगे. वहीं कुष्ठ रोग के लक्षणों की भी जांच की जायेगी. वहीं अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. परमानंद ठाकुर ने बताया कि कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत घर घर सर्वे किया जा रहा है, जिसमें कुष्ठ रोग के लक्षणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षण त्वचा पर सफेद या लाल धब्बे, त्वचा की संवेदनशीलता में कमी, और त्वचा की मोटाई में वृद्धि आदि से जुड़े लक्षणों के बारे में जानकारी दी. वहीं इसके उपचार के रूप में मल्टी ड्रग थैरेपी एमडीटी के माध्यम से इसे नियंत्रण करने की भी मौके पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ द्वारा यह एमडीटी दवा निःशुल्क प्रदान की जाती है. मौके पर उपस्थित जीएनएम अमित कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग के रोकथाम को लेकर समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जाता रहा हैं. जिसमें लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों और उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान एसटीएस मनोज ठाकुर, डॉ. परमानंद, जीएनएम अमित कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, नूतन कुमारी, सुधा कुमारी, माला कुमारी, लेप्रा सोसायटी के चंदन कुमार के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel