9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ रोगी खोजने को चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कुष्ठ रोगी की पहचान को लेकर आगामी 6 से 15 अक्तूबर तक कुष्ठ रोगी को खोजने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कुष्ठ रोगी की पहचान को लेकर आगामी 6 से 15 अक्तूबर तक कुष्ठ रोगी को खोजने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा फेसिलिलेटर के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला में प्रभारी बीसीएम निधि कुमार, पीएमडब्लू प्रमोद कुमार, लेप्रा से चंद्रकिशोर ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार की एलसीडीसी अभियान पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर पंचायत हर गांव में चलाया जायेगा. इस दौरान आशाकर्मी पुराने व नए कुष्ठ रोगी की पहचान करेंगे. पुराने मरीज को यह देखना होगा कि वे इलाज करवाये हैं तो वह कितना प्रतिशत ठीक हुआ है. वह इलाज के बाद सही रूप से दवा का सेवन कर रहे थे या नहीं. इसके अलावे नए मरीज की पहचान कर उसका भी डिटेल लेना है. कुष्ठ रोग से कब से ग्रसित हैं. इन सभी चीजों का एक डाटा तैयार करते हुए ऑफिस को इसकी रिपोर्ट सौंपे जायेंगे. उन मरीजों को अस्पताल में लाने का काम भी करेंगे. बीसीएम ने बताया कि हर आशा को इस कार्य को पूरी ईमानदारी से करना होगा. इस कार्य में जो आशा लापरवाही करती हैं. वैसे आशा पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अन्य कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel