जमुई . नोडल पदाधिकारी प्रेक्षक कोषांग भानु प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अतिथि गृह में प्रेक्षक कोषांग की बैठक की गयी. नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपादन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी, उक्त बैठक में कोषांग में प्रतिनियुक्ति सभी सहायतार्थ पदाधिकारी, सभी संपर्क पदाधिकारी सभी संपर्क पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षकों के जिला में आवासन, भोजनादि एवं विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदनों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

