चकाई . चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में सामान का बकाया पैसा मांगने पर दुकानदार व उसके भाई के साथ मारपीट की गयी. साथ ही दुकान के गल्ले से नकदी व गले से चांदी की चेन भी छीन ली. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने बुधवार को पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. दुकानदार बबलू यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने दुकान पर था. इसी दौरान गांव के ही हेमलाल यादव, अंग्रेज यादव, कांग्रेस यादव और रंजीत यादव दुकान पर पहुंचे और सामान लिया. बबलू यादव ने बताया कि जब उसने सामान के पैसे मांगें, तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान दुकान के गल्ले से 3750 रुपये नकद निकाल लिये और उसके गले से चांदी की चेन भी छीन ली. इसी बीच सब्जी लेकर घर पहुंचे बबलू यादव के भाई कृष्ण कुमार के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की. शोरगुल सुनकर जब घर के सदस्य दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गये
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करता हुआ साफ नजर आ रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

