खैरा. गरही थाना पुलिस ने शराब की गुप्त सूचना पर मंगलवार को गरही पंचायत के हाड़ोडीह के पास छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के मनीअड्डा गांव निवासी हरेराम कुमार, पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है. वहीं पुलिस को देखते ही एक अन्य तस्कर 50 लीटर देसी शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में करवाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

