जमुई. राज्य सरकार ने बहुप्रतिक्षित बरनार जलाशय परियोजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बरनार जलाशय परियोजना को पूरा करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल से बरनार जलाशय की स्वीकृति मिलते ही अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है. बरनार जलाशय को लेकर हम सबने मिलकर वर्षों से जो सपना देखा था, आज वह पूर्ण हो गया है. मुख्यमंत्री जी ने हमारी मांग मान ली हैं और प्रस्तावित बजट 2579.3785 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निश्चय ही यह हम सभी के कठिन संघर्षों की जीत है. 70 के दशक से ही मेरे पूज्य दादा स्व श्रीकृष्ण सिंह ने इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रयत्नशील रहे, लेकिन तत्कालीन राज्य सरकारों की उदासीनता ने उनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया. बाद के वर्षों में मेरे पूज्य पिताजी स्व नरेंद्र सिंह ने भी काफी प्रयासरत रहे और पर्यावरणीय बाधा की वजह से सफलता नहीं मिल सकी. मंत्री सुमित सिंह ने अपने पूर्वजों को नमन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरी एनडीए सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से सोनो, झाझा, खैरा, गिद्धौर प्रखंड की लगभग 22226 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी. इससे क्षेत्र में एक नई कृषि क्रांति का आगाज होगा, साथ ही इससे क्षेत्र के भूजल स्तर में भी सुधार आयेगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्थानीय युवाओं की मांग पर जमुई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को भी स्वीकृति मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है