झाझा. थानाक्षेत्र के बैजला गांव की एक महिला गीता देवी ने अपने ही गांव की पांच महिलाओं के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. गीता देवी ने बताया कि मैं अपने घर पर थी. तभी गांव की घुटरू देवी, विमली देवी, गौरी देवी, अनिता देवी, दालो देवी घर पर आकर गाली-गलौज करने लगी. विरोध करने पर सभी ने मिलकर ईंट पत्थर चलाते हुए मेरे साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

