12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 91 गांवों में स्थापित होंगे आदि सेवा केंद्र, 67 गांवों में हो चुकी है शुरुआत

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की.

जिले में कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक जमुई. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीएम श्री नवीन ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले में संचालित योजना के बाबत विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के कुल 91 गांवों को चिह्नित किया गया है. इन गांवों में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ कराने हेतु कार्य किया जा रहा है. अभियान के तहत प्रत्येक चिह्नित गांव में आदि सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है. अब तक 67 गांवों में सेवा केंद्रों की स्थापना पूरी हो चुकी है. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर पर 06, प्रखंड स्तर पर 30 और पंचायत स्तर पर 291 पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. 91 चिह्नित गांवों के लिए विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. आगामी 02 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभा में पारित कर ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में शामिल किया जायेगा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीडीसी, सीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, सहित जिला व प्रखंड स्तर के मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel