खैरा. थाना क्षेत्र केे चुआं निवासी विजय कुमार ठाकुर ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. विजय ने बताया कि गुरुवार सुबह दस बजे के करीब मैं अपने घर के सामने अपनी बाइक साफ कर रहा था. इसी दौरान गांव निवासी पिंटू कुमार पिता मन्नू ठाकुर उर्फ महानंद ठाकुर आया और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. जब मैंने उसका विरोध किया तब उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया. इसी बीच उसके भाई रिंटू कुमार और सिंटू कुमार तथा रवि कुमार पिता दुखी ठाकुर वहां आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. मुझे बचाने आई मेरी पत्नी मीना कुमारी के साथ भी उनलोगों ने मारपीट किया. इस दौरान उन लोगों ने मेरा फोन, लॉकेट, अंगूठी इत्यादि भी छीन लिया. उक्त युवक ने इसे लेकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

