स्थानीय ग्रामीण तैराक शव निकालने में असमर्थ, बुलाई जाएगी एसडीआरएफ की टीम फोटो 12 धर्मेंद्र मांझी का फाइल फोटो, फोटो 13 युवक को निकालने का प्रयास और जुटी भीड़ सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार दोपहर लालीलेबाड पंचायत के मकरकेन गांव के समीप जोरिया पर बने चेक डैम के गहरे पानी में एक युवक डूब गया. डूबे युवक की पहचान मकरकेन मांझी टोला निवासी खीरू मांझी के पुत्र धर्मेंद्र मांझी (30) के रूप में की गई. घटना की सूचना पर पहुंची चरकापत्थर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण तैराकों की मदद से युवक को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन शाम तक युवक को निकालने में सफलता नहीं मिल पाई. चरकापत्थर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो शुक्रवार सुबह तक पहुंचेगी और चेक डैम से शव निकालने के अभियान में जुट जाएगी. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि धर्मेंद्र मांझी गांव के अन्य तीन लोगों के साथ चरकापत्थर बाजार गया था. 10 बजे पूर्वाह्न लौटने के क्रम में उसी तालाबनुमा चेक डैम में स्नान करने लगा. उन लोगों की योजना बटिया में आयोजित नीतीश कुमार की सभा में जाने का था. स्नान के दौरान धर्मेंद्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने लगा उसे बचाने के प्रयास में उसका एक अन्य मित्र भी डूबने लगा जिसे किसी तरह बचा लिया गया लेकिन धर्मेंद्र को बचाया नहीं जा सका. दरअसल वह अधिक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. जानकारी फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय कई तैराकों ने काफी प्रयास किया लेकिन धर्मेंद्र को नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद लेने की सोचा और संबंधित कार्रवाई में लग गया. इधर धर्मेंद्र के डूबने की खबर परिवार में आते ही कोहराम मच गया. पत्नी और उसके तीनों बच्चे सहित अन्य परिवार सदस्यों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया. जिप सदस्य प्रतिनिधि मो सिबगतुल्लाह मौके पर पहुंचे और सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

