21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादेवी लक्ष्मी मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खैरा चौक स्थित महादेवी लक्ष्मी मंदिर में मंगलवार देर शाम माता लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हुई.

खैरा . खैरा चौक स्थित महादेवी लक्ष्मी मंदिर में मंगलवार देर शाम माता लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हुई. जैसे ही मंदिर का पट खुला, पहले से प्रतीक्षारत श्रद्धालु जयघोष करते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे और माता लक्ष्मी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की और माता से सुख, समृद्धि की कामना की. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि खैरा में पिछले तीन दशकों से लक्ष्मी पूजा की यह परंपरा चली आ रही है. हर वर्ष दीपावली के पूर्व मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और प्रतिमा स्थापना की जाती है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. देर रात तक पूजन का सिलसिला चलता रहा और महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर माता का आह्वान करती रहीं. मान्यता है कि महादेवी लक्ष्मी की श्रद्धा और आस्था से की गयी पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. माता लक्ष्मी को धन, धान्य, वैभव और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी माना गया है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख, शांति और सफलता प्राप्त होती है. इस दौरान मंदिर के चारों ओर आकर्षक सजावट की गई थी और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था भी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel