सोनो . साइबर ठगों ने प्रखंड अंतर्गत बलथर पंचायत के डिहारी गांव निवासी प्रशांत कुमार सिंह को आनलाइन ठगी का शिकार बनाया है. आश्चर्य इस बात का है कि न तो उन्होंने किसी ओटीपी को शेयर किया न किसी लिंक को क्लिक किया फिर भी बीते बुधवार को उनके यूको बैंक के खाता से चार ट्रांजेक्शन के द्वारा 97689 रुपये एसबीआइ के अलग अलग खाता में ट्रांजेक्शन कर लिये गये. प्रशांत सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर की रात करीब नौ बजे उनके यूको बैंक खाते से चार बार में कुल 97,689 रुपये उड़ा लिए गए. पहले 24,365, फिर 24,376, तीसरी बार 24,573 और चौथी बार 24,375 रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया. जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आने लगा तब सजग हुए लेकिन तब तक खाता में महज 4890 रुपये भी बचे थे. इस शेष राशि 4890 रुपये को अन्य खाता में ट्रांजेक्शन कर किसी तरह बचाया. उन्होंने साइबर थाना जमुई में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस से रकम वापस दिलाने और ठगों को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर प्रशांत ने संभावना जतायी कि साइबर ठगों ने उनके मोबाइल को संभवतः हैक कर लिया था. मंगलवार को दिन भर मेरा फोन पे काम नहीं किया था. ठगों ने संभवतः भीम एप बनाकर बुधवार को राशि एसबीआइ के अलग अलग खाता में ट्रांजेक्शन किया है. बहरहाल साइबर ठगी के इस घटना से लोग सकते में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

