परीक्षा के आठवें दिन 293 छात्र अनुपस्थित
Advertisement
इंटर परीक्षा में पांच छात्र निष्कासित
परीक्षा के आठवें दिन 293 छात्र अनुपस्थित जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बुधवार को आठवें दिन जिले के 22 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा का आयोजन किया गया.परीक्षा के दौरान अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी […]
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बुधवार को आठवें दिन जिले के 22 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा का आयोजन किया गया.परीक्षा के दौरान अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 1:45 से संध्या 5 बजे तक किया गया.
प्रथम पाली में भाषा और द्वितीय पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा ली गयी. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन प्रखंड क्षेत्र स्थित केंद्र पर कदाचार के आरोप में दो छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया गया.जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय खैरा में अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान एक छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया.इसी दौरान विद्यालय में रहे दंडाधिकारी द्वारा भी एक अन्य छात्रों को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया.
निष्कासित छात्रों का रोल कोड 82011 तथा रोल नंबर क्रमशः कन्हैया कुमार का 17010157 तथा सुकेश रजक 1701 0417 है.बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के चार केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है. जिसमें अब तक एक दर्जन से अधिक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement