गिद्धौर : थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के बंझुलिया निवासी पूर्व वार्ड सदस्य जयप्रकाश पासवान के मंझले पुत्र बलराम कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.जबिक ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.घटना की जानकारी मिलते ही लोग कामकाज छोड़कर पीड़ित परिजन के घर पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी ले रहे थे.
तभी कुछ लोग घायल युवक की जानकारी लेने घटना स्थल की ओर चल दिये.जानकारी के अनुसार बलराम मंगलवार सुबह अपने भाई को खैरा स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने को लेकर घर से निकला था.किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि अब वह दुनियां में नहीं है.बताते चलें कि घटनास्थल पर ही बलराम की मौत हो गया था.जबकि उसका भाई घायल हो गया.जिसे लोगों ने इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया.इस घटना से आहत मृतक की मां खुशबु देवी अपने बेटे के मौत के गम में दहाड़ मारकर रो रही थी व मन ही मन अपने नसीब व भगवान को कोस रही थी. मृतक के पिता जय प्रकाश पासवान पुत्र के मौत के गम में बेसूध थे.