15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 केंद्राें पर केंद्राधीक्षक प्रतिनियुक्त

तैयारी. कदाचारमुक्त मैट्रिक की परीक्षा को लेकर दिये कई निर्देश एक मार्च से होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर कई निर्देश िदये गये. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात भी कही गयी. जमुई : आगामी एक मार्च से होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले के सभी 28 केंद्र पर […]

तैयारी. कदाचारमुक्त मैट्रिक की परीक्षा को लेकर दिये कई निर्देश

एक मार्च से होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर कई निर्देश िदये गये. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात भी कही गयी.
जमुई : आगामी एक मार्च से होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले के सभी 28 केंद्र पर केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इसे लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय छतियैनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश प्रसाद को श्रीकृष्ण सिंह कालेज लोहंडा,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रधानाध्यापक गौरी शंकर सिंह को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार,केकेएम कालेज के गणित विभागाध्यक्ष चंद्रमा सिंह को केकेएम कालेज जमुई,
महाराजा चंद्रचूड विद्या मंदिर गिद्धौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.मंजूर आलम को मध्य विद्यालय गिद्धौर,अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ध्रुर्व कुमार पांडे को उच्च विद्यालय रतनपुर,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के शारीरिक शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह को जनता हाई स्कूल सतायन,डीएसएस हाई स्कूल धधौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र नाथ पाठक को एसबाइएम उच्च विद्यालय बरहट,महाराजा चंद्रचूड विद्या मंदिर गिद्धौर सहायक शिक्षक पुष्पम कुमार सिन्हा को मध्य विद्यालय खैरमा,परियोजना कामिनि बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर के प्रधानाध्यापक दीनानाथ पांडेय को कामनी
उच्च विद्यालय मलयपुर,प्लस टू हाई स्कूल खैरा के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण यादव को प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रधानाध्यापक मो.खालिद हुसैन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा,पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय झाझा के प्राचार्य सुखलाल बेसरा, इसी रेलवे झाझा,बालिका उच्च विद्यालय झाझा के प्राचार्य श्याम चंद्र को परियोजना उच्च विद्यालय सोनो,राज्य संपोषित उच्च विद्यालय जमुई में सहायक शिक्षक निर्भय कुमार को मध्य विद्यालय खैरा,जनता उच्च विद्यालय अलीगंज के प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद को सरस्वती अर्जुन एकलब्य कालेज जमुई,राजसंपोषित बालिका
उच्च विद्यालय जमुई के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिशेखर को राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई इसी विद्यालय के सहायक शिक्षक निलम सिंह को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई,प्लस टू उच्च विद्यालय केशोपुर झाझा के प्रभारी प्रधानाध्यापक फागुदास को एसपीएस महिला कालेज जमुई का केंद्राधीक्षक बनाया गया है.डीइओ श्री सिन्हा ने बताया कि परियोजना कामिनि बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर के सहायक शिक्षक कृष्णकांत मिश्रा को कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर, एसके विद्या मंदिर सिकंदरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिभा सिन्हा को एसके विद्यामंदिर सिकंदरा,जेएसपी उच्च विद्यालय लछुआड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ पांडेय को आर्दश मध्य विद्यालय सिकंदरा,परियोजना कामिनि उच्च विद्यालय मलयपुर के सहायक शिक्षक लाल देव यादव को मध्य विद्यालय महादेव सिमरिया ,उच्च विद्यालय झाझा के सहायक शिक्षक सदावत प्रसाद को मध्य विद्यालय झाझा,एसजीएस उच्च विद्यालय झाझा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमित्रा कुमारी को एसजीएस हाई स्कूल झाझा,बीएलशर्मा अनुग्रह हाई स्कूल झाझा के सहायक शिक्षा धनपत सिंह को अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा,राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसागर सिंह को उच्च विद्यालय सोनो,एसके चकाई उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम चंद्र पांडये को उच्च विद्यालय चकाई,परियोजना उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्यकांत ठाकुर को इसी विद्यालय का केंद्राधीक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें