झाझा : बार-बार देता है केस उठाने की धमकी
Advertisement
जमीन विवाद में पेड़ से बांध कर पीटा की
झाझा : बार-बार देता है केस उठाने की धमकी झाझा : जमीन विवाद में एक व्यक्ति को वृक्ष में बांध कर पीटा गया. घटना थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव के जीवन टोला की है. घटना के बाबत पीड़ित की पुत्री ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में जीवन टोला के उपेंद्र दास की पत्नी […]
झाझा : जमीन विवाद में एक व्यक्ति को वृक्ष में बांध कर पीटा गया. घटना थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव के जीवन टोला की है. घटना के बाबत पीड़ित की पुत्री ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में जीवन टोला के उपेंद्र दास की पत्नी पूनम देवी ने बतायी की बीते रविवार को मेरे पिता मायके नवकाडीह ,सिकंदरा से मुझसे मिलने आ रहे थे. तभी रास्ते में धोबियाकुरा गांव में बीच सड़क पर पिता जी की साइकिल को लिलो रविदास, चंचला रविदास, संतोष रविदास व गुड़िया देवी ने रोक दिया तथा सहजन के पेड़ में रस्सी से बांध कर पीटने लगा. लाठी,मुक्का से मारकर पिता जी बुरी तरह घायल कर दिया . ग्रामीणों ने घटना कि सूचना हमलोगों को दिया.
हमलोग जब पिताजी को बचाने आये तो मुझे भी मारने लगे. ग्रामीणों के जुट जाने से सभी भाग गये. जाते-जाते वे सभी पिताजी की साइकिल भी लेते गये. पूनम देवी ने बताया की एक मामला कोर्ट में चल रहा है. केश उठाने की धमकी बार-बार दे रहा है. नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी हमेशा देता है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement