21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

लछुआड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कुंडघाट के समीप से एक लग्जरी कार से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

सिकंदरा . लछुआड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कुंडघाट के समीप से एक लग्जरी कार से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जन्मस्थान मार्ग से शराब की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत अलर्ट मोड में आ गयी और थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक के नेतृत्व में इलाके में वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच के दौरान जन्मस्थान की ओर से आ रही टोयोटा कंपनी की एक लग्जरी कार को रोका गया. कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से 375 एमएल का कुल 432 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिनमें रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज और ब्लेंडर प्राइड जैसी महंगी ब्रांड की शराब शामिल थी. बरामद शराब की कुल मात्रा 162 लीटर बताई गई है. उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विकास कुमार, पिता नन्की साह, निवासी शाजपुर गांव, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर एवं राजा कुमार, पिता पप्पू साह, निवासी मान बिशनपुर गांव, थाना बोचहा, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपी शराब तस्करी में सक्रिय नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत हो रहे हैं. बरामद लग्जरी कार को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel