14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर बामदह मोड़ के समीप हादसा

मृतक व घायल रामगढ़ थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव के रहनेवाले चंद्रमंडीह (जमुई) : चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मंगलवार अहले सुबह बामदह मोड़ के समीप कैमूर के कांवरियों से भरा पिकअप वाहन पेड़ से टकराने से उस पर सवार एक कांवरिये की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि 23 लोग घायल हो गये. सभी […]

मृतक व घायल रामगढ़ थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव के रहनेवाले

चंद्रमंडीह (जमुई) : चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मंगलवार अहले सुबह बामदह मोड़ के समीप कैमूर के कांवरियों से भरा पिकअप वाहन पेड़ से टकराने से उस पर सवार एक कांवरिये की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि 23 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए
कैमूर के कांवरियों…
सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोसड़ा गांव के रहनेवाले 24 लोग पिकअप वाहन संख्या यूपी 67-1288 पर सवार होकर बाबा बैद्यनाथधाम से पूजा-अर्चना कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बामदह मोड़ के समीप वाहन सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराया. पुलिस ने मृतक कांवरिया बम 45 वर्षीय लालबिहारी सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा है.
घटना में घायल कांवरिये
30 वर्षीय ओमप्रकाश पुजहर, 25 वर्षीय धुरा सिंह, 22 वर्षीय छोटू सिंह, 25 वर्षीय हरेंद्र सिंह, 18 वर्षीय तन्नू सिंह, 19 वर्षीय मटरू सिंह, 28 वर्षीय धर्मवीर सिंह (चालक), 25 वर्षीय अचल कुमार, 24 वर्षीय कन्हैया कुमार सिंह, 21 वर्षीय अजय मुसहर, 20 वर्षीय नंदू यादव, 20 वर्षीय वकील यादव, 20 वर्षीय मिथिलेश यादव, 38 वर्षीय शिवकुमार यादव, 17 वर्षीय बबलू कुमार, 10 वर्षीय रवि कुमार, 45 वर्षीय सानू सिंह, 34 वर्षीय मटरू सिंह, 27 वर्षीय बबन मुसहर, 23 वर्षीय रंजन कुमार, 28 वर्षीय मनोज मुसहर सहित एक अन्य. सभी घायल यात्री गांव रोसड़ा के हैं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें