17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये इश्क नहीं आसां!’खादिजा नूर’ पाकिस्तान से दुबई-नेपाल फिर भारत में आई,हैदराबाद जा रही थी प्रेमी से मिलने

लोग प्यार में क्या से क्या कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला सीतामढ़ी से आया है. एक युवती जो पाकिस्तान की है वो कई देशों से होते हुए बिहार में नेपाल के रास्ते प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन वो पकड़ी गई. वहीं, पुलिस के अनुसार वो अपने प्रेमी से मिलने हैदराबाद जाना चाहती थी.

सीतामढ़ी. सोमवार को भिट्ठामोड़ में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51 वीं बटालियन के हत्थे चढ़ी पाकिस्तानी महिला खादिजा नूर अपने प्रेमी तक पहुंचने को सरहद लांघी थी. भिट्ठामोड़ बॉर्डर के पिलर संख्या-301 के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करते उसे पकड़ा गया था. उसके साथ दो अन्य युवकों की भी गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें उक्त महिला के कथित प्रेमी का भाई भी शामिल है.

खादिजा नूर रहने वाली है पाकिस्तान की

खादिजा नूर पाकिस्तान के फैसलाबाद सिटी की रहने वाली है. उसके पास से बरामद पासपोर्ट में उसका पता हाउस नंबर-13, स्ट्रीट सी, ब्लॉक नंबर 10 नेइवेरहुड मदीना टाउन सिटी फैसलाबाद अंकित है. वहीं, पिता का नाम मो इशाक है. उसका कथित प्रेमी सैयद महमूद हैदराबाद (तेलंगाना) के किसान बाग बहादुरपुरम निवासी सैयद बाबा जानी का पुत्र है. वहीं, पाकिस्तानी महिला को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कराने वाला सहयोगी जीवन कुमार साह पिता मोहन साह नेपाल के सिरहा जिला के कल्याणपुर नगरपालिका वार्ड नंबर-पांच का रहनेवाला है.

‘हैदराबाद जाना चाहती थी’

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में पाकिस्तानी महिला को हैदराबाद के रहने वाले एक लड़के से प्रेम-प्रसंग की बात प्रकाश में आयी है, जिससे मिलने के लिए वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही थी. उसे नेपाली नागरिक जीवन कुमार साह सहयोग कर रहा था और सैयद महमूद उसे अपने साथ हैदराबाद ले जाने आया था. अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.

दर्ज हुई प्राथमिकी

एसपी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला के पास से महिला के पास से महिला सौन्दर्य सामग्री के अलावा, दो मोबाइल फोन, शैक्षणिक दस्तावेज वगैरह बरामद किया गया है. इस संबंध में एसएसबी भिट्ठा बीओपी इंचार्ज बिशन दास के आवेदन पर सुरसंड थाना कांड सं0-401/22 दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें