12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : ट्रेनों के रद्द होने और लंबी वेटिंग लिस्ट से होली में बिहार के प्रवासियों का घर आना मुश्किल

मार्च में दिल्ली-पटना रूट पर कई ट्रेनों के रद्द होने व ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने से होली में आनेवाले प्रवासियों की परेशानी बढ़ सकती है.

प्रमोद झा, पटना. मार्च में दिल्ली-पटना रूट पर कई ट्रेनों के रद्द होने व ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने से होली में आनेवाले प्रवासियों की परेशानी बढ़ सकती है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर में 24 मार्च को 115, 26 मार्च को 267 व 27 मार्च को 222 वेटिंग लिस्ट है. 25 मार्च को संपूर्ण क्रांति रद्द है. वहीं, भागलपुर तक चलनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर में 25 मार्च को 191, 27 मार्च को 162 वेटिंग है. 24 व 26 मार्च को ट्रेन रद्द है. होली 29 व 30 मार्च को है.

इससे पहले 24 से 27 मार्च तक दिल्ली रूट में अन्य ट्रेनों में भी सीटें फुल हैं. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. रेलवे की ओर से लंबी दूरी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसमें बिना आरक्षण के सफर करना मुश्किल है.

ऐसी स्थिति में लोगों को घर वापस आने में कठिनाई होगी. रेलवे की ओर से होली को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ताकि स्पेशल ट्रेनों में लोग सीटें आरक्षित करा सकें.

ट्रेनों में लंबी है वेटिंग लिस्ट

नयी दिल्ली-पटना रूट पर होली से पहले ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्लीपर में 24 मार्च को 86, 25 को 108, 26 को 112 व 27 मार्च को 112 वेटिंग है. पूर्वा एक्सप्रेस में स्लीपर में 24 को 76, 25 को 89, 26 को 76 व 27 को 159, ब्रह्मपुत्र मेल में 24 को 201, 25 को 227, 26 को 249 व 27 को 225 वेटिंग लिस्ट है.

संपूर्ण क्रांति में एसी थ्री में 24 मार्च को 53 व 26 को 122 व 27 को 107 वेटिंग है. श्रमजीवी एक्सप्रेस में एसी थ्री में 24 को 17, 25 को 27, 26 को 59 व 27 मार्च को 43 वेटिंग है. मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में बांद्रा से पटना में स्लीपर में 24 मार्च को 114, 25 को 114 व 26 को 37 वेटिंग है.

लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र में 23 को 55, 24 को 73, 25 को 88 व 26 को 130 वेटिंग है. इस तरह लोकमान्य तिलक-भागलपुर में 50 से ऊपर व लोकमान्य तिलक-पटना में 30 से ऊपर वेटिंग है.

मार्च में कई ट्रेनें रद्द

दिल्ली से अलीपुरद्वार व अजमेर से सियालदह एक अप्रैल तक पूरी तरह से रद्द है. इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी निर्धारित दिनों के लिए रद्द है. दिल्ली-पटना रूट पर कई ट्रेनों के रद्द होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

ट्रेन रद्द दिन 31 मार्च तक

  • 02394 नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर गुरुवार एक अप्रैल तक

  • 02562नयी दिल्ली-जयनगर शुक्रवार मार्च में 4, 11,18,25

  • 02398नयी दिल्ली-गया मंगल, शनि,सोम मार्च में

  • 02368आनंद विहार-भागलपुर बुध, शुक्र मार्च में

  • 02550आनंद विहार-कामख्या शुक्र,रवि,मंगल दो अप्रैल तक

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें