21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल से हावड़ा के लिए द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से, यात्रियों को होगी सुविधा

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हवाड़ा के लिए एक और विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके तहत आगामी 14 अप्रैल से गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन होगा.

दरभंगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हवाड़ा के लिए एक और विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके तहत आगामी 14 अप्रैल से गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन होगा.

यह गाड़ी भाया दरभंगा चलेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधकारी सह वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने यह सूचना दी है. इस गाड़ी में कोरोना को लेकर केंद्र तथा संबंधित राज्य सरकारों की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन यात्रियों को करना होगा.

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा से रक्सौल के लिए 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 10.55 बजे प्रस्थान करेगी. बंडेल में 11.51 पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव पश्चात 11.53 रात में प्रस्थान कर जायेगी.

यह ट्रेन वर्धमान 01.14, दुर्गापुर 02.06, आसनसोल 02.37, मधुपुर 03.49, जसीडीह सुबह 04.28, झाझा 05.30, किउल 06.15, बरौनी 07.50, दलसिंहसराय 08.38, समस्तीपुर 09.25, दरभंगा 10.20, कमतौल 10.46, जनकपुर रोड 11.06, सीतामढ़ी 11.35, बैरगनिया दोपहर 12.04, घोड़ासाहन 12.22 पहुंचेगी. इसके रक्सौल पहुंचने का समय दोपहर 1.35 बजे निर्धारित है.

इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल से हवाड़ा के लिए 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को रात नौ बजे प्रस्थान करेगी. घोड़ासाहन 9.32, बैरगनिया 9.54, सीतामढ़ी 10.50, जनकपुर रोड 11.19, कमतौल 11.43, दरभंगा रात 12.20, समस्तीपुर 01.40, दलसिंहसराय 02.03, बरौनी 02.50, किउल सुबह 04.18, झाझा 05.40, जसीडीह 06.17, मधुपुर 06.44, आसनसोल 08.05, दुर्गापुर 08.57, वर्धमान 09.51, बंडेल 10.58 बजे पूर्वाह्न में पहुंचेगी. इसके बाद यात्रियों को दोपहर 12.20 बजे हावड़ा पहुंचायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें