23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली-छठ पर घर आने को मिलेगा कंफर्म टिकट, 283 पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगे व जोड़े जाएंगे 5980 कोच, देखें लिस्ट

Indian Railways Festive Special Trains: अगर आप दिवाली-छठ पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे के द्वारा त्योहार पर बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी है.

Indian Railways Festive Special Trains: अगर आप दिवाली-छठ पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे के द्वारा त्योहार पर बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही, नियमित ट्रेनों में कुल 5980 कोच जोड़ने का निर्देश दिया गया है. उत्तर रेलवे के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें नई दिल्ली, जम्मूतवी, अंबाला कैंट आदि स्टेशनों से पटना, दानापुर, जोगबनी, रक्सौल, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के साथ चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, जम्मू तवी-बरौनी और फिरोजपुर कैंट-पटना के बीच 58 नई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया. इसके साथ ही, प्रेस रिलीज जारी करके ट्रेनों के परिचालन के बारे में सूचना दी गयी है.

04518/04518 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक वीरवार को चण्डीगढ़ जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04517 गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ जं पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.

Also Read: Bank Account खुलवाने में हो रहे कंफ्यूज, जानें जीरो बैलेंस, सेविंग या करंट में कौन-सा अकाउंट है आपके लिए बेस्ट

उत्तर रेलवे ने एक रिलीज में कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, जम्मू तवी-बरौनी और फिरोजपुर कैंट-पटना के बीच 58 नई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

04518/04517 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)

04518 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक वीरवार को चण्डीगढ़ जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04517 गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ जं पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.

Also Read: Indian Economy: खाद्य महंगाई और कम बारिश से भारत के ग्रामीण बाजार हुए प्रभावित, FMCG उद्योग पर पड़ा ये असर

04530/04529 बठिंडा जं.-वाराणसी जं.-बठिंडा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

04530 बठिंडा जं.-वाराणसी जं.आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.11.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिण्डा जं.से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05:30 बजे वाराणसी जं पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04529 वाराणसी जं.-बठिंडा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी जं. से रात्रि 20.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 07.10 बजे बठिंडा जं. पहुंचेगी.वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे रामपुरा फूल , बरनाला , धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी , सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं. , लखनऊ तथा माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.

Also Read: Coal Crisis: क्या गुल होने वाले है आपकी बिजली! 86 बिजली संयंत्रों के पास कोल भंडार सामान्य स्तर से 25% से कम

04646/04645 जम्मू तवी – बरौनी जं. -जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे)

04646 जम्मू तवी – बरौनी जं. स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04645 बरौनी जं. -जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जं. से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , लक्सर जं. , मुरादाबाद , बरेली , सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर , छपरा, हाजीपुर जं. , शाहपुर पटोरी और बछवारा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

04678/04677 फिरोज़पुर कैंट –पटना जं.- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (12 फेरे)

04678 फिरोज़पुर कैंट –पटना जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.10.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार को फिरोज़पुर कैंट से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05:00 बजे पटना जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04677 पटना जं.- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना जं. से शाम 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कोट कपूरा जं., बठिण्डा जं, रामपुरा फूल , धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी , सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं. ,लखनऊ ,माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) , वाराणसी , पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.

05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (14 फेरे)

05005 गोरखपुर -अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी . वापसी दिशा में 05006 अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 02.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद , बस्ती, गोंडा जं., बुढ़वल, सीतापुरजं., बरेली , मुरादाबाद , सहारनपुर जं., यमुनानगर जगाधरी , अम्बाला कैंट , लुधियाना जं., जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें