28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सहरसा में सेवानिवृत सीडीपीओ को कमरे में बंधक बना लुटेरों ने की लाखों की लूट, मंत्री के घर के पास का है मामला

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन के सहरसा स्थित आवास से चंद कदम की दूरी पर सेवानिवृत सीडीपीओ ज्योत्सना कुमारी के घर गुरुवार की देर रात बदमासों ने डाका डाला.

सहरसा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन के सहरसा स्थित आवास से चंद कदम की दूरी पर सेवानिवृत सीडीपीओ ज्योत्सना कुमारी के घर गुरुवार की देर रात बदमासों ने डाका डाला.

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर वार्ड 26 में सेवानिवृत सीडीपीओ ज्योत्सना कुमारी को बंधक बनाकर करीब दस लाख के जेवरात व सवा लाख नकद लूट लिये गये. बताया जाता है कि लुटेरे ज्योत्सना कुमारी के घर देर रात पहुंचे और उसे कमरे में बंद कर बंधक बना लिया. शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद लुटेरों ने घर के दो गोदरेजों को खोल कर लगभग दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात व सवा लाख रुपये नकद लेकर चले गये.

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सअनि असफी पंडित मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की जा रही है. ज्योत्सना कुमारी ने बताया कि उनके पति सेवानिवृत शिक्षक जयप्रकाश चौधरी बाहर गये हुए है.

घर में वह अकेली सोयी हुई थी. गुरुवार की देर रात छह से सात बदमास जिनकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी, घर में दूसरे रास्ते से घुसे. जान मारने की धमकी देकर उन्हें कमरे में बंद कर दिये. दूसरे कमरे का गेट तोड़ कर दो गोदरेजों के लॉकर से लगभग दस लाख रुपये के जेवरात व सवा लाख रुपये नकद लेकर चले गये.

दामाद के आने के बाद ज्योत्सना कुमारी को बंद कमरे से बाहर निकाला गया. ज्योत्सना कुमारी ने बताया कि वो किसी तरह मोबाइल से मामले की जानकारी अपने दामाद डॉ अभिनव प्रकाश को दी. पौने तीन बजे दामाद के आने के बाद उन्हें राहत मिली.

ज्योत्सना कुमारी ने एक बदमास को पहचानने की बात कही है. जो पड़ोस का ही रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवम नाम का लड़का पूर्व में भी एक जगह चोरी करते पकड़ाया था. जिसे सामाजिक स्तर पर दंडित कर छोड़ दिया गया था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें