10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद के छकरबंधा इलाके के जंगलों से 250 आइइडी बरामद, बड़ी वारदात की थी तैयारी

औरंगाबाद और गया की सीमा पर अति नक्सलग्रस्त मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया और छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है. सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज गति से चल रही है.

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद और गया की सीमा पर अति नक्सलग्रस्त मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया और छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है. सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज गति से चल रही है. हालांकि, नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

विस्फोटक का जखीरा बरामद

मंगलवार को छकरबंधा के इलाके में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, सर्च अभियान के दौरान करीब ढाई सौ की संख्या में आइइडी बम बरामद किये गये हैं. बड़ी बात तो यह है कि इस अभियान पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पूरी निगरानी रखी और हर पल की जानकारी प्राप्त करते रहे.

25 आइइडी बम, करीब 250 पीस सिरिंज में लगे आइइडी जब्त

एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभियान के नेतृत्व में छकरबंधा के जंगलों में चलाये जा रहे सतत अभियान के दौरान मंगलवार को 25 आइइडी बम, करीब 250 पीस सिरिंज में लगे आइइडी और करीब 100 मीटर प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया हैं.

छापेमारी अभियान लगातार जारी

तमाम विस्फोटकों को उसी जगह पर नष्ट कर दिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है. गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को पचरुखिया जंगल के विदाईनगर इलाके में 86 पीस आइइडी बरामद किये गये थे. साथ ही खाने-पीने की तमाम सामग्री भी बरामद हुई थी.

पटना से खाली कंटेनर लेकर जा रहे चालक को मारी गोली, रेफर

डेहरी (रोहतास). डेहरी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैनाल रोड पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अपराधियों ने एक कंटेनर चालक को लूटपाट की नीयत से मंगलवार की शाम गोली मार दी. घायल चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया.

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी का रहनेवाला है

उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के अनूप कुमार के रूप में की गयी. वह पटना से खाली कंटेनर लेकर उत्तर प्रदेश लौट रहा था. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मोबाइल लूटपाट की नीयत से गोली मारने की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें