17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में भीषण सड़क हादसा, स्कूल से लौट रहे तीन बच्चे की मौत, तीन घायल

बेतिया में हुए एक सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारूति एजेंसी के पास की है. दो छात्रों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.

बेतिया. बेतिया में हुए एक सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारूति एजेंसी के पास की है. दो छात्रों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और मामले के छानबीन में जुट गई है.

सभी बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल में पढ़ाई खत्म होने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क के किनारे से गुजर रहे स्कूली बच्चों को रौंद डाला. इसमें बेलदारी हरिजन प्राथमिक विद्यालय के छात्र हताहत हुए हैं. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए GMCH में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.

एक साइकिल सवार भी जख्मी

मरने वालों में सुदर्शन राम के पुत्र गोपाल कुमार व लालजी कुमार तथा एक अन्य अर्जुन कुमार शामिल है, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी छात्रों को जीएमसीएच से पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना में एक साइकिल सवार भी जख्मी हुआ है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें