7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव का 75वां जन्मदिन आज, लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे राजद सुप्रीमो, तैयारी पूरी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 75वें जन्मदिन के अवसर पर शहर पोस्टर से पटा हुआ है. इसमें एक विशेष पोस्टर चर्चा में है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद के विभिन्न रूपों को पोस्टर में दर्शाया गया है.

पटना. बिहार प्रदेश राजद के कार्यालय भवन में लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शनिवार को करेंगे. शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का 75वां जन्मदिन है. उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे है. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.

पोस्टर से पटा शहर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 75वें जन्मदिन के अवसर पर शहर पोस्टर से पटा हुआ है. इसमें एक विशेष पोस्टर चर्चा में है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद के विभिन्न रूपों को पोस्टर में दर्शाया गया है. दरअसल पोस्टर में लालू प्रसाद के जेपी आंदोलन से लेकर मुख्यमंत्री बनने पर एवं जेल यात्रा को भी दिखाया गया है. यह पोस्टर राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, नीरज राय, मनोज यादव, ओम प्रकाश चौटाला एवं इकबाल अहमद ने लगाया है.

लालू व राबड़ी को मिली जमानत

पटना के एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदि देव की अदालत द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व राबड़ी देवी को शुक्रवार को जमानत दे दी. विशेष कोर्ट में शुक्रवार को हवाई अड्डा थानाकांड संख्या 190/10 में लालू प्रसाद व व राबड़ी देवी ने आत्मसमर्पण कर जमानत के लिए निवेदन किया था. विशेष कोर्ट ने 10 हजार रुपये के एक मुचलके का बंध पत्र दाखिल करने पर जमानत दे दी. एक नवंबर, 2010 को दीघा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान लालू प्रसाद व राबड़ी देवी बूथ संख्या 118 के 100 मीटर के दायरे के अंदर अपनी गाड़ी ले जाकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इस पर जनप्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन करने का मामला हवाई अड्डा थाने में दर्ज किया गया. उक्त मामले में कोर्ट ने 25 फरवरी, 2012 को दोनों के खिलाफ संज्ञान लिया, तभी से मामला उपस्थिति पर चल रहा था.

लालू प्रसाद के पासपोर्ट रिलीज मामले की सुनवाई टली

रांची. चारा घोटाला के सजायाफ्ता व जमानत पर चल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पासपोर्ट रिलीज कराने का आवेदन पर शुक्रवार काे सुनवाई होनी थी. लेकिन, अधिवक्ता उज्ज्वल सहाय व जगत किशोर वर्मा के निधन के बाद कोर्ट में शुक्रवार को शोकसभा के कारण अदालत में काम नहीं हुआ़ इस कारण सुनवाई टल गयी़ अगली सुनवाई 14 जून को होगी. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू इन दिनों किडनी रोग से ग्रस्त है़ं बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाना है़ पासपोर्ट की वैधता समाप्त होनेवाली है, उसका नवीनीकरण कराना है़ आवेदन देकर कर पासपोर्ट रिलीज करने का अनुरोध किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें