महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के देसरी रोड में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए महुआ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला प्रमिला देवी महुआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी टुनटुन पंडित की पत्नी है. इस संबंध में घायल महिला के परिजनों ने बताया कि महिला रविवार की देर शाम नवरात्र को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी करने बाजार पैदल जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. महिला को ठोकर मारकर भाग रहे बाइक सवार युवक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया और घायल महिला को इलाज के लिए महुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

