हाजीपुर . बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव में शुक्रवार को एक महिला व एक युवक करेंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, गांव में करेंट लगने से दो लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल था. मृतका अभिलाषा देवी बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव की है. मृतक हरेंद्र सिंह भी उसी गांव का है.
चापाकल में करेंट से हुई घटना
इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि अभिलाषा देवी के घर पर हरेंद्र सिंह काम करने के लिए गया था. काम करने दौरान घर में पानी पीने के लिए घर में लगे चापाकल पर गया था. इसी दौरान चापाकल में लगे मोटर में अचानक करेंट आने से चापाकल में भी करंट आ गया. करेंट की चपेट में मजूदर आ गया. मजूदर को बचाने गयी महिला भी करेंट की चपेट में आ गयी. दोनों को करेंट की चपेट में आते देख घर के लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुुंचे और दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचाया.दोनों घरों में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में दोनों परिवार के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना पाकर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों को शव सौंपा गया. घटना के बाद दोनों परिजनों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. करंट लगने से मजूदर हरेंद्र सिंह के मौत के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

