महनार. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर सुलतानपुर बजरंगबली चौक के समीप शनिवार को बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद घायलों को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या चार, खरजम्मा निवासी बिजेंद्र राय के पुत्र गौतम कुमार एवं राजीव राय के पुत्र आरव कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार दोनों युवक अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार आर रही बाइक और साइकिल की टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगो की मदद से से दोनों को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरव की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन परिजन अस्पताल पहुंचे.. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर नियमित निगरानी और यातायात नियंत्रण व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

