राघोपुर. रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 13 के निकट छापेमारी कर सीएनजी ऑटो पर लोड 280 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि एसआई दीपक कुमार के साथ मिलकर सूचना के आधार पर सिक्सलेन पुल की पर नंबर 13 के पास से सीएनजी ऑटो पर लोड 280 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपितों को पकड़ा गया है. इसमें राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद पंचायत इब्राहिमाबाद गांव निवासी सुबोध कुमार एवं गंगा ब्रिज थाना तेरसिया गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने बताया गया कि आरोपित सुबोध कुमार व राहुल कुमार दोनों मिलकर सीएनजी ऑटो गाड़ी में छिपा कर भारी मात्रा में देसी शराब लेकर सिक्स लेन पुल होते हुए पटना जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपित, देशी शराब, सीएनजी टेम्पो को थाने पर लाकर प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

