वैशाली. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की पहचान ऋतिक राज और राजकुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम किशोरी अपने घर के आगे भतीजी को स्नान करा रही थी. इसी दौरान ऋतिक राज बुलेट पर सवार होकर वहां से गुजरा. देर शाम अपने साथी राजकुमार के साथ पीड़िता के घर के पास खड़ा हो गया. इसी दौरान जब पीड़िता अपने चचेरे भाई के घर से लौट रही थी, तो ऋतिक राज उसका मुंह दबाकर पास की झाड़ियों में ले जाकर छेड़खानी की कोशिश की. घटना को देख भतीजी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये. भीड़ देखकर आरोपी वहां से फरार हो गये. इसके बाद पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में से एक आर्मी का जवान बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

