हाजीपुर. कृषि विज्ञान केंद्र, हरिहरपुर, वैशाली में आर्या परियोजना के तहत मशरूम उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के प्रधान और वरीय वैज्ञानिक डाॅ अनिल कुमार के दिशा निर्देशन में डाॅ कविता वर्मा, वैज्ञानिक गृह विज्ञान के द्वारा शुभारंभ किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वैज्ञानिक कविता वर्मा के द्वारा मशरूम उत्पादन एवं उद्यमिता विकास के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई. वैज्ञानिक कुमारी नम्रता ने मशरूम के मूल्य संवर्धन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में इशिता सिंह, सोनू कुमार का सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

