हाजीपुर.
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को हाजीपुर से पटना की ओर जाने वाले लेन में तीन ट्रक आपस में भिड़ गये. सेतु के पूर्वी लेन के पाया नंबर 34 के समीप पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरे ट्रक से जा टकराया. इस वजह से पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और भीषण जाम की स्थिति बन गयी. दुर्घटना के बाद दो ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक ट्रक का चालक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटवाया गया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को साइड में किया गया ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रुप से हो सके. चालक ने बताया कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार से पीछे आ रही हाइवा का था. घटना के बाद देर शाम तक पूर्वी लेन में जाम लगा रहा, जिस कारण बाइक व छोटे वाहन पश्चिमी लेन से पटना की ओर जाने लगे. आये दिन तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के कारण सेतु पर दुर्घटना और जाम लगते रहती है, विशेषकर बड़े वाहन तेज रफ्तार के चलने से घटना इधर बढ़ गयी है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
वाहनों की बीच टक्कर की सूचना मिली थी, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को वहां से एक साइड करा लिया और सेतु पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से होने लगा.दीपक कुमार,
थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थानाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

