हाजीपुर.
हाजीपुर स्थित जीए इंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता से संबंधित पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम एवं स्वीप कोषांग, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित किया गया. बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मतदान के महत्व पर सुंदर पेंटिंग्स, नुक्कड़ नाटक और स्लोगन प्रस्तुत किया. डीएम ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर बच्ची के अधिकार, सम्मान और नारी शक्ति को समर्पित है. हमें अपनी बेटियों को स्वस्थ और प्रेरणादायक माहौल देना चाहिए ताकि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ सकें. इन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर छात्राओं से अपील की है कि वे अपने माता-पिता और परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें. डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति उसके जागरूक नागरिकों में निहित है, और जब हमारी बेटियां शिक्षित और जागरूक बनती हैं, तो देश भी सशक्त होता है.इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीओ (आईसीडीएस) सह स्वीप नोडल, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

