14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल छीना-झपटी के दौरान ट्रेन से गिरा छात्र, मौत

हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गड़क पुल के समीप रविवार की सुबह ट्रेन में सफर के दौरान बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन में एक छात्र से मोबाइल छीनने के दौरान छात्र ट्रेन से नीचे गिर गया.

हाजीपुर. हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गड़क पुल के समीप रविवार की सुबह ट्रेन में सफर के दौरान बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन में एक छात्र से मोबाइल छीनने के दौरान छात्र ट्रेन से नीचे गिर गया. इस दौरान एक पोल से टकराने से छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना व आरपीएफ की पुलिस ने घटना की जानकारी ली. शव को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मृतक अभिषेक कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी स्व राजकुमार सिंह का पुत्र था. इस संबंध में मृतक का दोस्त अमित कुमार ने बताया कि अभिषेक और निशांत के साथ बरौनी-पटना सवारी गाड़ी से पटना जा रहे थे. अभिषेक गेट के समीप खड़ा था. इसी दौरान पुरानी गंडक पुल के समीप एक बदमाश अभिषेक के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिससे अभिषेक ट्रेन से नीचे गिर गया. जहां रेलवे ट्रैक के समीप एक पोल से अभिषेक का सर टकरा गया. जिसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना व आरपीएफ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम : इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन के साथ गांव से काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अभिषेक का का शव देख मृतक की मां व घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि कोरोना महामारी के समय अभिषेक के पिता की मौत हो गयी थी. अभिषेक दो भाइयों से सबसे बड़ा था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

ट्रेन में मोबाइल छीनने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. समय-समय पर रेलवे द्वारा विशेष अभियान चलाकर ट्रेन में मोबाइल छीनने व स्टेशनों व ट्रेनों में रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को ट्रेन के गेट और पायदान पर बैठकर यात्रा न करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है.

साकेत कुमार, आरपीएफ थानाध्यक्ष, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel