25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की ट्रॉली से कुचल कर छात्र की मौत, बाल-बाल बचा बड़ा भाई

बरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर ततमा टोली गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

राजापाकर.

बरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर ततमा टोली गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना में उसका बड़ा भाई बाल-बाल बच गया. मृतक सरोज कुमार दयालपुर ततमा टोली गांव के सुकेश दास का पुत्र था. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने ट्रैक्टर के चालक व ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों को बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सुकेश दास के का बड़ा पुत्र सौरव कुमार एवं छोटा पुत्र सरोज कुमार शुक्रवार को मध्याह्न करीब 12 साइकिल से स्कूल से अपने घर लौट रहे. इसी दौरान उधर से गुजर रहे ईंट लोड ट्रैक्टर की वजह से साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी. इस घटना के ट्रैक्टर के डाला के चक्का के नीचे आने सरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सौरव बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक कन्हौली से ईंट लोड कर दयालपुर ततमा टोली के एक व्यक्ति के यहां ईंट गिराने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक देव कुमार एवं ईंट ढोने वाले मजदूर रमेश, किशन और राकेश को बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरांटी थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना पर राजापाकर थाना से एसआइ सुनील यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गये. इस घटना से आक्रोशित लोग चिमनी मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

छत से गिरकर मजदूर जख्मी :

महुआ

. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में काम करने के दौरान घर की छत से गिर कर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सदापुर महुआ वार्ड 25 में राजमिस्त्री रविंद्र कुमार छत पर ईंट जोड़ने का काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश के कारण पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिर पड़ा. छत से करीब 15 फूट नीचे गिरने की वजह से उसका हाथ टूट गया. सिर में भी चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें