hajipur news. सरदार पटेल थे भारत के एकीकरण के शिल्पकार : प्राचार्य
31 Oct, 2025 6:17 pm
विज्ञापन

दिग्घी स्थित देवचंद महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर शपथ ग्रहण समारोह किया गया. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया
विज्ञापन
हाजीपुर.
शहर के दिग्घी स्थित देवचंद महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर शपथ ग्रहण समारोह किया गया. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के महान शिल्पकार थे, जिनकी अदम्य इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता ने देश को एक सूत्र में बांध दिया. इन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें. इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सुरक्षा एवं भाईचारे के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली. सभी ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने तथा समाज में सौहार्द और सहयोग की भावना को सशक्त बनाने का संकल्प लिया.मंच संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा रानी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं. इन्होंने सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का भारत उनकी दूरदृष्टि और त्याग का परिणाम है. कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रो आतिफ रब्बानी, प्रो मो सनम, डॉ राज कुमार सिंह, डॉ. प्रज्ञा कुमारी और छात्र प्रणय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




