26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : बिना सूचना सड़क की खुदाई से जाम, मरीज व आमजन हलकान

शहर में चल रहे सीवरेज कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति मंगलवार को तब देखी गयी जब बिना किसी पूर्व सूचना के सदर अस्पताल रोड पर गड्ढा कर खुदाई शुरू कर दी गयी.

हाजीपुर. शहर में चल रहे सीवरेज कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति मंगलवार को तब देखी गयी जब बिना किसी पूर्व सूचना के सदर अस्पताल रोड पर गड्ढा कर खुदाई शुरू कर दी गयी. इसके कारण सदर अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, परिजनों और आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गांधी चौक, थाना चौक, त्रिमूर्ति चौक और गुदरी की ओर से आने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. खासकर चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों को लंबा चक्कर लगाकर अस्पताल लाना पड़ा. उन्हें थाना चौक से कोनहारा रोड होते हुए समाहरणालय परिसर के पास से घूम कर गांधी चौक के रास्ते अस्पताल पहुंचाया गया. इमरजेंसी वार्ड के पास जहां से सामान्यतः मरीज सीधे अस्पताल पहुंचते हैं, वहीं सड़क पर जेसीबी और ट्रैक्टर की मौजूदगी ने मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था. खुदाई का कार्य पोस्टमार्टम हाउस वाले रास्ते पर किया गया, जो इमरजेंसी वार्ड और अन्य विभागों तक जाने का मुख्य मार्ग है. इससे नगर थाना, उत्पाद थाना और कोर्ट जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानी हुई. अफसरों और कर्मियों को समाहरणालय आने-जाने में अतिरिक्त समय लग रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन या एजेंसी ने पहले से सूचना दी होती तो लोग वैकल्पिक मार्ग चुन लेते. कार्य दिन में करने और मार्ग पर कोई सूचना बोर्ड न लगाने को लेकर भी नाराजगी देखी गयी. हालांकि शाम तक गड्ढे को भरकर सड़क आंशिक रूप से चालू कर दी गयी, लेकिन दिनभर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जनता अब यह सवाल पूछ रही है कि विकास कार्यों के नाम पर अगर लोगों को ऐसी समस्याओं से गुजरना पड़े, तो यह कैसी व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel