Road Accidents: हाजीपुर. वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मौना के पास बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल की मौत इलाज के दौरान हो जाने की सूचना है. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाने के फकुली-लालगंज मार्ग के मोड़ के पास बेकाबू ट्रक ने पहले दो बाइक सवारों को रौंदा, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद भागने के दौरान वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र में महिला और बुजुर्ग को कुचल दिया. इसमें कुल तीन लोगों की जान चली गई. आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.
सभी मृतकों की हुई पहचान
फकुली में हुए हादसे में मृत हुए लोगों की पहचान गोरौल थाने के रहने वाले कुणाल कुमार एवं हरसेर निवासी धीरज कुमार साह के रूप में हुई है, जबकि बेलसर मोना चौक पर हादसे में जमुना राय की पत्नी कृष्णा देवी एवं बहोरखा निवासी नागेंद्र महतो की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को अस्पताल लाया. घायल शंभू सिंह का इलाज चल रहा है, जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने लालगंज फाकुली घोरावल सरैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के बाद सड़क पर आवाजाही बहाल हुई. पुलिस का कहना है कि आरोपित ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक की पहचान की जा रही है. जल्द ही ट्रक की बरामदगी और चालक की गिरफ्तारी की जायेगी.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

