हाजीपुर.
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजनाओं, जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों में लगातार गतिविधि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह के निर्देश के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी प्रखण्ड अंतर्गत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा, जीविका दीदीयों, एएनएम एवं आमजनों ने भाग लिया. आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रतिज्ञा पत्र, गृह भ्रमण, रैली, एवं स्लोगन के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान की तिथि की जानकारी देकर मतदान करने हेतु अपील की गई. इसके अतिरिक्त बालक उच्च विद्यालय, महनार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी महनार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सहित अन्य जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों, सेविकाओं एवं आमजनों ने भाग लिया.कार्यक्रम में वैशाली जिले के स्वीप आईकॉन एवं चर्चित वेब सीरीज पंचायत के चंदन राय ने भी भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान रैली का आयोजन किया गया. स्वीप आईकॉन चंदन राय एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली बाल उच्च विद्यालय महनार से निकल कर महनार बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय, महनार में समाप्त हुई. रैली के दौरान ‘पहले मतदान, फिर जलपान’,‘ वैशाली ने भरी उड़ान, चलो मिलकर करें 06 नवंबर को मतदान’ जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से सभी आमजनों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. कार्यक्रम के दौरान स्वीप आईकॉन चंदन राय ने गुब्बारा उड़ाकर सभी को मतदान की निर्धारित तिथि को अपने मताधिकार का प्रयोग कर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

