हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड में पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता के घर बुधवार को एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान घर से एक पिस्टल, एक दो नाली बंदूक, 20 गोलियां, दो मैगजीन और चार लाख रुपये बरामद हुए, जिसे टीम पटना ले गयी.
एनआइए की टीम बुधवार को नगर थाने की पुलिस के साथ अचानक अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह उर्फ छोटू लाल के घर पहुंची और पांच घंटे तक घर की तलाशी ली. टीम ने घर के अन्य लोगों से भी पूछताछ की. टीमएके-47 की बरामदगी से जुड़ा है पूरा मामला
मालूम हो की यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर से एके-47 राइफल बरामदगी से जुड़ा है. एके-47 की बरामदगी का यह केस एनआइए को सौंप गया था. जांच-पड़ताल के दौरान नंदकिशोर यादव के पुत्र देव मुनि ने पुलिस को बताया था कि अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह द्वारा पैसा जमीन के कारोबार में लगाया जाता है, जिसके बाद 18 दिसंबर को भी अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के घर पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की थी. मगर उस दौरान टीम को घर कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि एनआइए की टीम के साथ नगर थाने की पुलिस नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड़ निवासी अधिवक्ता संदीप कुमार के घर पर सघन छापेमारी की. इस दौरान घर से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 18 पीस कारतूस, चार लाख रुपए, एक लाइसेंसी बंदूक बरामद किया गया. एनआइए की टीम अधिवक्ता से पूछताछ के बाद बरामद हथियार व नकद को जब्त कर पटना लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

