बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं रहने से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी चाहकर भी उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं. हाजीपुर- महनार के बीच लगभग 32 किलोमीटर के दौरान एक भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है. खासकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी हो रही है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगभग दो दर्जन से अधिक हैं. परंतु एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक चाहकर भी अपने बच्चियों को उच्च शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं. आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न अभिभावक अपने बच्चे बच्चियों को पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर सहित देश के अन्य जगहों पर रखकर अध्ययन करा रहे है. परंतु आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक चाहकर भी अपने बच्चियों को सुदूर क्षेत्र में नहीं भेज पाते हैं
15-20 किमी साइकिल से चलाकर लड़के जाते हैं डिग्री कालेज
लगभग चार लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के दर्जनों बच्चे हाजीपुर साइकिल से जाकर किसी तरह अध्ययन कर पाते हैं. बच्चे हाजीपुर साइकिल से 15 से 25 किलो मीटर की दूरी तय कर अध्ययन कर लेते है. परंतु बच्चियां चाहकर भी सुरक्षा की दृष्टि से अध्ययन करने में असमर्थ हैं, जबकि बिदुपुर प्रखंड में लगभग सरकारी एवं गैर सरकारी दो दर्जन से अधिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां से प्रति वर्ष हजारों विद्यार्थी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं.बिदुपुर में दो इंटर कालेज एवं दर्जन भर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
बिदुपुर प्रखंड में एक दर्जन से अधिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं दो इंटर काॅलेज अवस्थित हैं. जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर धर्मपुर, राम नंदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिदुपुर बाजार, परियोजना बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिदुपुर बाजार, शिव सागर विद्या मन्दिर रामदौली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथुरा गोखुला ,चकसिकन्दर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांदपुरा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, जुड़ावनपुर गोपालपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मोहनपुर काजीपट्टी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, जय गोविन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकौली एवं चकसिकंदर कल्याणपुर बालिका उच्च विद्यालय आदि प्रमुख विद्यालय है. वही इस्माइलपुर स्थित इंटर कॉलेज एव बिदुपुर स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज है, जबकि यहां की आबादी लगभग चार लाख से अधिक है. इसके बाद भी एक भी सरकारी डिग्री कालेज नहीं होना सरकार एवं प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है.क्षेत्र की बालिकाएं हो रही उच्च शिक्षा से वंचित
इस क्षेत्र के खासकर बालिकाएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रही है. मेधावी निर्धन बालिकाएं स्नातक की डिग्री नहीं प्राप्त कर पा रही है, जिसके कारण उनके भविष्य चौपट हो रहे है इस क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी एक उद्धारक की बाट जोह रहा है कि कोई इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलवा सके.लगातार सुर्खियों में रहा है क
राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के अलावे हाजीपुर संसदीय क्षेत्र लगातार सुर्खियों में रहा है. इसी क्षेत्र से राम विलास पासवान लगातार केंद्र में मंत्री रहे है और वर्तमान में भी चिराग पासवान केंद्र में मंत्री है. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रही है और तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री रह चुके है. बावजूद इस क्षेत्र में एक भी डिग्री कालेज अब तक नही खुला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

