महुआ.
महुआ के सिंघाड़ा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल हुए. एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा आर प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान इन्होंने कहा कि यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है. इस चुनाव में हम लोग बढ़ चढ़कर मतदान करें ताकि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बने और जो विकास की रफ्तार है वह और तेज हो सके. चिराग पासवान ने कहा कि सूबे में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत में एनडीए सरकार बनेगी. क्योंकि अब लोगों को विकास चाहिए और बीते कई वर्षों के दौरान तेजी से विकास भी हुई है. कुछ लोग मेरी राजनीतिक हत्या करवाना चाहते थे लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं लड़ा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष रमैया सिंह ने किया. इस मौके पर राजेश सिंह और शशि पासवान लोजपा आर में शामिल हुए. सभा पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सरोज कुमार सिंह उर्फ लाल सिंह, आदित्य मिश्रा, मो लाडले, अकिलदेव सिंह, श्रीकांत पासवान, सरोज पासवान, उमेश सिंह, चंदन सिंह, निहाल सिंह, राजेश सिंह, प्रिंस कुमार, सुमित कुमार उर्फ चंदन सिंह समेत सैकड़ो लोगों उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

