हाजीपुर.
बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक रूपेश सुकुमार एवं आशुतोष शर्मा ने रविवार को जिला के मीडिया व सोशल मीडिया- सह-पेड न्यूज- सह- एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षकों ने कोषांग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और नोडल पदाधिकारी (मीडिया) को सोशल मीडिया से संबंधित विशेष दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान इन्होंने कहा कि चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, अफवाह या आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित सामग्री पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर एक्स सहित अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जायेगी. इसके लिए एक विशेष सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है, जो 24 घंटे निगरानी करेगी. इन्होंने यह भी बताया कि सभी संभावित उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री जारी करने से पहले अनुमोदन प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया गया है. बिना अनुमति प्रचार करने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी और संबंधित राशि उनके चुनाव व्यय खाते में जोड़ी जायेगी. इसके अतिरिक्त, अभद्र भाषा, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले या जातिगत टिप्पणी से जुड़ी पोस्टों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान व्यय मॉनिटरिंग कोषांग के नोडल पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता कोषांग, आईटी मैनेजर एवं कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

