ePaper

hajipur news. पूजा के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में शाम तक लगी रही भीड़

26 Oct, 2025 6:06 pm
विज्ञापन
hajipur news. पूजा के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में शाम तक लगी रही भीड़

शहर में खरीदारों की भीड़ के कारण राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, स्टेशन रोड, जढुआ समेत अन्य मार्गों और चौक-चौराहों पर दिन भर रह-रहकर जाम लगता रहा

विज्ञापन

हाजीपुर.

छठ महापर्व को लेकर रविवार को शहर में जबरदस्त भीड़ रही. दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. केला और फल मंडियों में काफी चहल-पहल रही. अंतिम समय में भी केले की कीमत में गिरावट नहीं आयी, बल्कि दाम और बढ़ ही गये. महंगा होने के बावजूद लोगों ने आवश्यकता के हिसाब से केले की खरीदारी की. पानीफल, ईंख, सेब-संतरा और मौसमी फलों के दाम भी बढ़े हुए थे. फिर भी ग्राहकों ने खरीदारी करते वक्त कीमत की परवाह नहीं की और जमकर खरीदारी की. शहर में खरीदारों की भीड़ के कारण राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, स्टेशन रोड, जढुआ समेत अन्य मार्गों और चौक-चौराहों पर दिन भर रह-रहकर जाम लगता रहा. उधर, हर मुहल्ले में लोग दिन भर छठ पूजा के सामान जुटाने में लगे रहे.

वाहन पड़ावों पर परदेसियों की रही भीड़

शहर के वाहन पड़ावों पर रविवार को यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. छठ पर्व के अवसर पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से घर आने वाले यात्रियों का तांता लगा रहा. शहर के रामअशीष चौक स्थित बस स्टैंड में दिन भर यात्रियों की भीड़ रही. बाहर से आने वाले यात्रियों में अधिकतर परिवार-बच्चों के साथ थे, जिनके साथ भारी लगेज होने के कारण वाहन पकड़ने में असुविधा हो रही थी. यात्रियों की संख्या स्टैंड में मौजूद वाहनों पर भारी थी. मिनी बस, टेंपो आदि वाहनों के चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूले. नगर के बागमली स्थित लालगंज रोड के स्टैंड में जैसे ही कोई टेंपू खड़ा होता कि यात्रियों का हुजूम उस पर टूट पड़ता. हाजीपुर से महुआ, महनार, बिदुपुर, जंदाहा, भगवानपुर, गोरौल, वैशाली आदि रोड में जाने वाले सभी यात्री वाहनों पर इसी तरह भीड़ बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें