हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मालीपुर मुहल्ले में बुधवार की अहले सुबह शौच के लिए गये एक अधेड़ की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने मौत की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मृतक की पहचान राजेंद्र महतो के 45 वर्षीय पुत्र शिवचंद्र महतो के रूप में की गयी.
राजमिस्त्री का काम करता था शिवचंद्र
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवचंद्र महतो राजमिस्त्री का काम करता था. अहले सुबह शौच के लिए घर से निकला था. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की मगर किसी को कुछ भी पता नहीं था. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली की घर के समीप एक पोखर में जमा बाढ़ के पानी में उसका शव पाया गया है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में पोखर के समीप पहुंचे. इधर, शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पोखर से बाहर निकाला गया. जैसे ही युवक का शव पोखर से बाहर निकला गया. मृतक की पत्नी चीत्कार मार कर रोने लगी. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटी व बेटा को छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

